गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर। युनाइटेड यूथ एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल की तरफ से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरुवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन के सामने पौधरोपण किया गया। इस दौरान युवाओं ने हरित पूर्वांचल का संकल्प लिया। छात्र नेता नारायण दत्त पाठक ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि युवाओं में पर्यावरणीय जिम्मेदारी को संस्कार के रूप में स्थापित करना है। इस मौके पर प्रो. अजय शुक्ल, प्रो. राकेश तिवारी, डॉ. अपरा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...