जौनपुर, नवम्बर 11 -- जौनपुर, संवाददाता। यातायात जागरूकता और सुरक्षा के तहत सोमवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा सूत्र है। हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और संयम को अपनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि यातायात सीओ सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं असावधानी का परिणाम हैं, इसलिए हेलमेट और सीट बेल्ट को जीवन की आदत बनाना चाहिए। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने साइबर सुरक्षा पर सजग रहने की सलाह दी। वहीं कंचन पांडेय ने कहा कि यातायात नियम जीवन में अनुशासन के प्रतीक हैं। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि सड़क और साइबर सुरक्षा आधुनिक नागरिकता के मूल स्तंभ हैं। संचालन अहमद अब्बास ख...