देहरादून, जनवरी 16 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला में शुक्रवार को सजग इंडिया, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से नशा उन्मूलन पर युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के सदस्य ललित जोशी ने कहा कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि व्यक्ति के आत्मविश्वास, चरित्र, सोच और भविष्य की संभावनाओं को भी नष्ट कर देता है। नशे से दूरी बनाना ही सच्ची स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की पहचान है। उन्होंने कहा कि जिस समाज के छात्र-छात्राएँ जागरूक, शिक्षित और संस्कारयुक्त होते हैं, वही समाज सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बनता है। कार्यक्रम के दौरान जब छात्र-छात्राओं, शिक्षको एवं अभिभावकों ने अपने विचार साझा किए। किसी ने न...