हमीरपुर, नवम्बर 17 -- हमीरपुर। तमाम कार्रवाइयों के बावजूद प्रतिबन्धित स्थानों पर रील बनाकर वायरल करने का सिलसिला जारी। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पत्योरा गांव स्थित यमुना साउथ बैंक रेलवे पुल में रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें करीब 10 युवक पुल के अंदर बीच ट्रैक में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जिन्हें न तो किसी का भय है और न ही खुद के जान की परवाह है। रेलवे पुल में यदि उस वक्त ट्रेन आ जाती तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। रेलवे पुल पर बनाए गए इस वीडियो को युवकों ने फेसबुक पर भी अपलोड किया है। जिसके बाद वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सभी युवक पत्योरा गांव के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में आरपीएफ ...