गोंडा, दिसम्बर 21 -- करनैलगंज। सरयू नदी को निर्मल और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से चल रहे सरयू नदी स्वच्छता अभियान के तहत सातवें वर्ष भी युवाओं का उत्साह कम नहीं हुआ। रविवार को कटरा घाट पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एकत्र होकर व्यापक सफाई अभियान चलाया और घाट क्षेत्र से कई कुंतल कचरा हटाया। इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि सरयू हमारी माता हैं, कोई कूड़ेदान नहीं। यह अभियान टर्टल सर्वाइवल एलाइंस फाउंडेशन इंडिया की अगुवाई में चलाया गया। इस मौके पर हर्षित सिंह, शिवम सिंह, जय प्रकाश, बीरू सिंह, मुन्नी देवी, ननका, सुरेश, रामप्रकाश तिवारी छोटू, मोहित सिंह, ओम, पिंकी, शीला सहित अन्य सरयू प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...