चम्पावत, जुलाई 20 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत डुंगरी फर्त्याल और कलचौड़ा के युवाओं ने पोखरी कड़ियां के वन क्षेत्र में मिशन वैली वॉरियर्स के तहत एक पौधा रोपण अभियान चलाया। रविवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज कुमार ने बताया इस अभियान में युवाओं ने जंगल में खत्म हो चुके पौधों के स्थान पांगर, बांज, खरसो पौधों का रोपण किया। युवाओं ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी नियमित देखभाल करने का भी संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...