हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मेरा युवा भारत की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए पदयात्रा निकाली गई। इसमें 200 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पदयात्रा सेंट पॉल्स स्कूल से शुरू होकर क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक निकाली गई। उद्घाटन मेयर गजराज सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल, सेंट पॉल्स स्कूल की निदेशक जरीना रोल्सटन, एनएसएस समन्वयक दीपा सिंह ने किया। मेरा युवा भारत की उप निदेशक डॉल्वी तेवतिया ने मतदान के अधिकार और लोकतंत्र में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से परिवार-समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...