गौरीगंज, अगस्त 12 -- अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के बैनर तले सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। प्रशिक्षुओं ने युवाओं ने ठाना है, एचआईवी दूर भगाना है, एचआईवी का ज्ञान बचाए जान जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही राहगीरों और स्थानीय लोगों को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव और इलाज के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर सीएचसी गौरीगंज, असैदापुर होते हुए वापस जिला अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल, अनिल सिंह, विनोद पांडेय, धनंजय सिंह, मिथिलेश कनौजिया, राजू, उदय सिंह, संजय यादव सहित नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थी मौ...