देहरादून, सितम्बर 25 -- पौड़ी। स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में गुरुवार को युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली। बस स्टेशन से डीएम कार्यालय तक निकाली गई रैली में युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई। रैली में मोहित सिंह, आशीष नेगी, मुकुल रावत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...