सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- सीतामढ़ी। पुलवामा शहीदों के छठी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बेलसंड प्रखंड के चंदौली गांव में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा समाजसेवी मो. तबरेज ने किया। कैंडल मार्च धड़कन चौक से निकाल कर विभिन्न गली मुहल्ले होते हुए चन्दौली बाजार पर पहुंच कर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च के दौरान शहीद जवान अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा, वन्दे मातरम इत्यादि नारा लगाया गया। युवाओं के जोश भरे इन नारो से वातावरण गूंजता रहा। इस अवसर पर कैंडल मार्च में उमेश झा, राजकुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, संजीव कुमार, रौशन कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार, फरिदौस आलम व अन्य दर्जनों युवा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...