कानपुर, जनवरी 13 -- सरसौल। भारत सरकार के 'माय भारत' युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित युवा अंतर-जनपदीय आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर के सात युवाओं का दल मंगलवार को सूरत से अपना सात दिवसीय प्रशिक्षण पूरा कर लौटा। इस भ्रमण के दौरान युवाओं ने सूरत के विश्व प्रसिद्ध बिजनेस मॉडल और वहां की विशाल औद्योगिक संरचना का गहराई से अध्ययन किया। सात दिनों के इस सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानपुर के युवाओं ने सूरत के हीरा उद्योग और वहां के सफल औद्योगिक तंत्र को बारीकी से देखा और समझा। प्रतिभागियों ने यह जाना कि किस प्रकार एक प्रभावी कार्यप्रणाली और बिजनेस स्ट्रेटेजी के माध्यम से सूरत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। युवाओं ने हीरा तराशने की इकाइयों का भ्रमण कर वहां के कुशल प्रबंधन और वैश्विक व्यापारिक संबंधों की ज...