हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की ओर से रविवार देररात पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। दावा किया गया कि कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने मोहम्मद ज़ैन मीर के नेतृत्व में शामिल हुए युवाओं को पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह भागीदारी इस बात का संकेत है कि अब नई पीढ़ी अन्याय और भेदभाव के खिलाफ जन अधिकार की आवाज़ बनकर आगे आ रही है। दावा किया गया कि मोहम्मद जैन मीर, रिहान सिद्दीकी, समर सक्सेना, पीयूष अग्रवाल, हर्षित, सोहन, नदीम, फैज खान और खालिद सिद्दीकी आदि ने पार्टी की सदस्यता ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...