बागपत, सितम्बर 16 -- कृषि विज्ञान केंद्र पर रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मशरूम उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक एवं पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. शिवम सिंह ने मशरूम बीज स्पॉन उत्पादन, मदर स्पॉन और व्यावसायिक स्पॉन की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रयोगशाला भ्रमण कराकर उपकरणों के प्रयोग की जानकारी भी प्रशिक्षणार्थियों को दी। कार्यक्रम में पार्थ, हर्ष, अजय, पंकज, संदीप, सोनू, विनीत आदि प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...