बिहारशरीफ, मई 18 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के कोसुक मोहल्ले में युवाओं ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को भोजन बांटकर मानवता की मिसाल कायम की। मथुरिया मोहल्ला निवासी प्रिंस एफब्रांस, रंश आर्य और उनकी टीम ने इस पहल से सैकड़ों लोगों को राहत पहुंचाई। प्रिंस ने बताया कि वे जल्द ही एक समाज सेवा संस्था बनाएंगे, जो भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करेगी। मौके पर कुणाल राज, देवराज, करन, सोनू, रोहित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...