पटना, अगस्त 24 -- जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में पटना जिले के सैकड़ों युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों एवं विकास कार्यों पर आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने सभी युवाओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। मिलन समारोह में मुख्य रूप से ई. अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिंह, ई. धीरज प्रकाश, प्रशांत सिंह पटेल, रवि रंजन, आदर्श सिंह, राजीव रंजन, रोहित चंद्रवंशी और अभ्या भारती आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...