संतकबीरनगर, मई 11 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर की मुख्य सड़क चूड़ी फरोश हरिजन बस्ती के सामने क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन फंस जाते थे और हमेशा दुर्घटना होती रहती थी। इसे देखते हुए नगर के युवाओं ने चंदा किया और स्वयं मरम्मत की। युवाओं के इस कार्य की नगर में सराहना की जा रही है। नगर पंचायत मगहर के मुख्य मार्ग सूती मिल चौराहे से खलीलाबाद को जाने वाली पिच सड़क चुड़ी फरोश हरिजन बस्ती के निकट घंस कर गड्ढे में तब्दील हो गई थी। जिसमें मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंस जाते थे और हर समय छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती थी। इस समस्या व बड़ी घटना न को देखते मोहल्ले के राम सरन की अगुवाई में गोपाल गौतम, बुद्धिराम, अभिषेक कुमार आदि नवजवानों ने इसे मरम्मत करने का बीड़ा उठाया और चंदा इकठ्ठा कर स्वयं इसकी मरम्मत की। ...