बदायूं, नवम्बर 15 -- कुंवरगांव। नगर के मुख्य चौराहे पर थाने के समीप गाय घायलावस्था मे पड़ी थी। रास्ते से गुजरते हुए जब कस्बे के रितिक सिंह की नजर उस गाय पर पड़ी तो उन्होने तुरंत अपने साथियों को फोन द्वारा इसकी सूचना दी। मौके पर ही रितिक सिंह व उनके साथियों द्वारा उस गाय का तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इस दौरान विवेक सिंह, प्रखर, अमित, मुकुल सिंह, सुमित आदि लोगो का उपचार कराने मे सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...