देहरादून, अप्रैल 30 -- अखिल भारतीय करणी सेना की ओर से बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने करणी सेना की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह चौहान ने युवाओं को सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय करणी सेना के नाम से संगठन को बदनाम करने का काम किया जा रहा है, यदि कोई पदाधिकारी बिना सदस्यता ग्रहण किए संगठन के नाम से कार्य करता मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा करवाया जाएगा। कहा कि करणी सेना अब पहाड़ से निकली पीड़ितों की आवाज को दिल्ली पहुंचने का काम करेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शेखर पुंडीर, युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, उत्तराखंड प्रभारी ठाकुर शेखर चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...