मधेपुरा, जुलाई 7 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाताप्रखंड क्षेत्र में शहादत का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। झिटकिया, भेलवा व मजरहट, सुखासन व गौरीपुर, भवानीपुर, सुखासन, भेलवा, तरहा, बैरबनन्ना, रुपौली, पटोरी, मजरहट, इटहरी, लालपुर सरोपट्टी, आदि गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया। कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया है। जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, भाला, फरसा व अन्य पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाए। जुलूस बाजार के पेट्रोल पंप, शर्मा चौक, महावीर चौक, धन्यवाद चौक होते हुए थाना परिसर में पहुंचा जहां जंगियों और युवकों ने करतब दिखाए। जुलूस के साथ थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, प्रमुख इश्तीयाक आलम, उप प्रमुख मुकेश यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र चौधरी आदि...