पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत में युवा अब तक सड़कों में ही वाहनों से स्टंट करते थे, लेकिन अब जंगलों में भी स्टंट कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगे चंडाक के जंगल क्षेत्र में इन दिनों दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही कार संचालक भी स्टंट कर रहे हैं। स्थानीय युवाओं का कहना है कि स्टंट के दौरान कुछ युवा शराब के नशे में होते हैं। इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इधर पुलिस ने ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने वाले कार चालक राहुल सिंह भंडारी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...