प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने म्यूचुअल फाइनेंस के साथ अनुबंध कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े युवाओं को व्यावसायिक ऋण देने की पहल की है। यह सेवा जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी, जिससे स्वरोजगार और लघु व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। आईपीपीबी के सीनियर मैनेजर अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए अधिकतम दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि ऋण पर ब्याज युवाओं के बैंक क्रेडिट के आधार पर तय किया जाएगा और केवल मूलधन पर ही ब्याज लिया जाएगा, जिससे वित्तीय बोझ कम होगा। फिलहाल यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विजयवाड़ा और आंध्र प्रदेश के दो अन्य जिलों में शुरू की गई थी वहां से ...