पिथौरागढ़, मई 25 -- पिथौरागढ़। सीमांत में यातायात नियमों को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। रविवार को एसपी रेखा यादव के निर्देश पर मुनस्यारी में एसओ अनिल आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करने,ओवर स्पीडिंग से बचने,शराब पीकर वाहन न चलाने की नसीतह दी। साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की सहायता करने को कहा। इध मदकोट चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने राप्ती में ग्रामीणों को यातायात नियमों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...