गाजीपुर, सितम्बर 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज 2026 में माय भारत पोर्टल पर प्रतियोगिता कराने के लिए युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रोफेसर डा. संजय चतुर्वेदी (हिंदी ), डा. धर्मराज सिंह (कृषि), डा. आलोक रंजन श्रीवास्तव (राजनीतिक शास्त्र), डा. आईआर पाठक (जंतु विज्ञान ) ने युवाओं को प्रशिक्षित किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम दस हजार युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम 3000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को भारत मंडपम में प्रधानमंत्री के साथ प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद सभी शिक्षकों का अभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...