प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, कार्यालय संवादाता। शंख संस्थान की ओर से आयोजित 'भारतीयता: एक परिचय विषय पर दो दिनी कार्यशाला का समापन रविवार को श्रीनिवास रामानुजन पब्लिक स्कूल में हुआ। कार्यशाला में भारतीय जीवन-दृष्टि, अध्यात्म, विधि, संस्कृति और शिक्षा के विविध पक्षों पर संवाद और गतिविधियां हुईं। इस्कॉन प्रमुख अच्युत मोहन प्रभु ने युवाओं को भक्ति और अनुशासन का संदेश दिया। अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता ने 'हिंद स्वराज के आलोक में भारतीय न्याय-दृष्टि को धर्म से जोड़ा। मीडिया कर्मी अखंड प्रताप शाही ने मीडिया में भारतीयता की भूमिका पर विमर्श किया। साध्वी दिव्य प्रभानंद ने भारतीयता को जीवन की आत्मिक पद्धति बताया, वहीं प्रो. कृष्णा गुप्ता ने मूल्य आधारित शिक्षा के पुनर्जागरण की आवश्यकता बताई। शंख संस्थान के संयोजक आलोक कुमार सिंह ने सभी का आभार ...