प्रयागराज, सितम्बर 17 -- संगम सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर युवाओं को चेक और टूलकिट का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय कुमार पांडेय और सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा ने ओडीओपी के तहत ऋण प्राप्त 15 लाभर्थियों को चेक तथा प्रशिक्षण प्राप्त छह लाभार्थियों को टूलकिट दिया। इस दौरान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...