हरिद्वार, नवम्बर 2 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का रोजगार परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, तकनीकी नवाचार और वैश्विक परिवर्तन के कारण रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं और पुराने खत्म हो रहे हैं। इसके लिए हमें अपने युवाओं को फ्यूचर रेडी बनाना होगा। कहा कि इस दिशा में हमने स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए हैं, जिससे युवाओं में उद्यमिता को विकसित किया जा सके। कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें। यह बातें उन्होंने पतंजलि विवि में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में मंच से संबोधित करते हुए कही। सीएम धामी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि ये दीक्षांत समारोह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। कहा कि ये केवल डिग्री प्राप्त ...