बलिया, नवम्बर 3 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार के लाइब्रेरी हाल में अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ जिला इकाई की बैठक हुई। इसमें समाज के उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर प्रजापति ने कहा कि समाज असमाजिक तत्वों के प्रवेश से मर चुका है, उसे अब जीवित करने की जरूरत है। समाज में युवा वर्ग को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे अगली पीढ़ी शिक्षित और संस्कारित होगी। इस मौके पर रामबचन, मोतीचंद प्रजापति, गुलाबचंद प्रजापति, हरिहर प्रजापति, कृपाशंकर प्रजापति, कृष्णा प्रजापति, वीरेन्द्र प्रजापति, स्वामीनाथ प्रजापति आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...