रांची, जनवरी 5 -- रांची, संवाददाता। युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने और समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नालसा द्वारा संचालित 'डॉन-2025' योजना के तहत रांची में व्यापक विधिक जागरुकता अभियान शुरू हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (न्यायायुक्त) अनिल कुमार मिश्रा-प्रथम के नेतृत्व में यह विशेष कार्यक्रम 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के पहले दिन सोमवार को न्यायिक व्यवस्था से जुड़े लोग स्वयं सड़क पर उतरे। न्यायायुक्त ने नशा-मुक्ति जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सिविल कोर्ट परिसर और फिरायालाल चौक पर भव्य रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर प्रहार किया गया। न्यायायुक्त ने कहा कि ड्रग-फ्री इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को जागरूक करना अनिवार्य ...