लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने मंगलवार को निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभाकक्ष सभी परंपरा के संतो के साथ बैठक कर सीधा संवाद किया। इस अवसर पर मिलिंद परांडे ने युवाओं में बढ़ रहे नशे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे की दिशा में बढ़ता जा रहा है। कई प्रकार के नशे को अपना रहा है। समाज को जागृत होकर युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने परिवारों में विघटन और बढ़ती पारिवारिक कलह पर चिंता चतायी। उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित रणनीति के तहत एक वर्ग द्वारा हिन्दू युवतियों को फंसाकर उनका मतांतरण कराया जा रहा है जो एक सांस्कृतिक हमला है। सीमावर्ती राज्यों जैसे असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे रा...