मधुबनी, नवम्बर 18 -- मधुबनी,। कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नशामुक्त समाज एवं नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ हुई। इस अवसर पर लोगों को सामूहिक शपथ दिलाई गई, जिसमें यह संदेश दिया गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और समाज एवं देश के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ें। हम संकल्प लेते हैं कि न केवल हमारा समाज, परिवार व मित्र, बल्कि ...