अररिया, अप्रैल 26 -- अररिया, संवाददाता। जिले के सभी नौ प्रखंडों में महिला संवाद रथ का कार्यक्रम जारी है। जिला जीविका द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी सभी निर्धारित स्थलों पर महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। बताया गया कि कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं समाज और गांव की बेहतरी के लिए सुझाव भी दे रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थलों पर महिलाओं ने समाज में बढ़ती नशाखोरी को लेकर चिंता जताई। महिलाओं का कहना था कि शराब बंदी के बाद युवाओं को स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों का आदी बनाया जा रहा है। इसे रोकने और युवाओं का भविष्य बचाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। वहीं महिला संवाद के दौरान कुछ महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकारी बस या मिनी बस सेवा शुरू करने की जरूरत पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...