नोएडा, अप्रैल 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सामाजिक संगठन द्वारा दुजाना पुस्तकालय में एक नशा मुक्ति जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना रहा। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर व संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह ने कहा कि नशे की लत युवाओं की नस्ल को बर्बादी की ओर धकेल रही है। नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज को भी गहरा नुकसान पहुंचाता है।नशीले पदार्थों का सेवन किसी को क्षणिक सुख तो दे सकता है, लेकिन अंत यह व्यक्ति को जीते-जी नर्क में धकेल देता है।युवाओं से आह्वान किया गया कि यदि उन्हें नशा करना ही है तो अच्छी शिक्षा, संस्कारों, और सकारात्मक सोच का नशा करें, जिससे न केवल उनका अपना जीवन सुधरेगा, बल्कि समाज भी प्रग...