पटना, नवम्बर 12 -- श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने 10 से 12 नवंबर तक हरियाणा और दिल्ली का दौरा कर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय स्तर की बैठकों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कौशल विकास और रोजगार सृजन से जुड़ी कई पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह दौरा बिहार में कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस प्रयास से राज्य के युवाओं के लिए नए अवसर मिलेंगे तथा औद्योगिक संस्थानों के साथ राज्य के संबंध और मजबूत होंगे। 10 नवंबर को सचिव ने हरियाणा के धारूहेड़ा स्थित हीरो मोटोकॉर्प प्लांट का निरीक्षण किया। 11 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय श्रम एवं रोजगार तथा उद्योग मंत्रियों और सचिवों के सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश...