प्रयागराज, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय' शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई तो शहरियों ने उसका स्वागत किया। पीवीआर में पहला और दूसरा शो लगभग हाउसफुल रहा, जबकि शनिवार को पहला शो अभी बुक नहीं है, जबकि दूसरे शो में लगभग सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। फिल्म में अभिनय और निर्देशन की सराहना हुई। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' अपने संवाद और अभिनय के कारण युवाओं के दिल को छू गई। पहले शो में कुछ सीटें खाली थीं, लेकिन दूसरे शो में युवा खूब आए। अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा को हंसी-मजाक के लिए पसंद किया जा रहा है, जबकि परेश रावल की ऐक्टिंग को प्रेरणादायक माना जा रहा। प्रयागराज के कॉलेज स्टूडेंट्स (जैसे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के) ने X पर पोस्ट किया: "जॉली देखकर हंसे, अ...