लखीसराय, जून 18 -- चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार एवं भलूई हॉल्ट पर इन दिनों ताश पर आधारित जुआ का खेल खूब फल फुल रहा है। लखपति बनने की लालच में युवा वर्ग के साथ ही अन्य वर्ग के लोग अपनी गाढ़ी कमाई रोजाना लुटा रहे है। खुलेआम चल रहे इन कारोबार पर न तो खाकी वर्दी की नजर है और न ही खादी वर्दी धारी इस पर लगाम कसने का प्रयास कर रहे है। यही वजह है कि यह धंधा काफी फल फूल रहा है। भलूई हॉल्ट के जीर्ण शीर्ण रेलवे क्वार्टर के अलावा मननपुर रेलवे मैदान सहित आधा दर्जन जगहों पर सुबह से शाम तक ताश के आड़ में जुआ का खेल होते रहता है। इस खेल में युवा वर्ग ज्यादा उत्साहित नजर आते है। प्रशासन से बचने के लिए लोग ऑनलाइन पेमेंट करते है, ताकि इसकी भनक स्थानीय प्रशासन को नहीं लग सके। इधर, चानन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा...