सहारनपुर, जून 8 -- सहारनपुर अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा संगठन के अध्यक्ष मुकुन्द केला और मंत्री निश्चल माहेश्वरी का शनिवार को सहारनपुर आगमन हुआ। शरद सोनी ने युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया और रोजगार मांगने के स्थान रोजगार देने का आह्वान किया। बताया कि कैसे युवा उद्यमी बने अपना स्वयं का रोजगार करें। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज रजिस्टर के अध्यक्ष सुरेंद्र राठी, सचिव श्यामसुंदर राठी, उपाध्यक्ष आदित्य राठी, संतोष महोता, मुकेश चांडक, विनोद राठी, घनश्याम चांडक, नीरज चांडक, सिद्धार्थ राठी, मयूर चांडाक, वैभव केला, हर्षित चांडक , माधव चाण्डक, ऋषभ गोदानी, हर्षित राठी, शशांक भट्टर, विवेक चांडक, बल्लव चांडक, तुषार राठी, नंदन चांडक ,दक्ष राठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...