लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ। युवाओं में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'यूथ अड्डा ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म 'सीखो एप के साथ साझेदारी की है। मंगलवार को इस करार को अंतिम रूप दिया गया। इस साझेदारी के तहत युवाओं को 50 से अधिक श्रेणियों में 1.40 लाख से ज्यादा एजुकेशनल कंटेंट उपलब्ध होंगे। ये कंटेंट उन्हें सीधे तौर पर स्वरोजगार और उद्यमिता से जुड़ने में मदद करेंगे। यह कार्यक्रम लखनऊ के किसान बाजार स्थित यूथ अड्डा पर आयोजित हुआ। इस दौरान यूपीकॉन के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह ने कहा कि यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...