हमीरपुर, नवम्बर 26 -- मुस्करा। भाजयुमो के ग्रामीण मंडल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास व स्टार्टअप योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया गया। कस्बा स्थित बैजनाथ विद्यालय में युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा देश के भविष्य हैं। वोकल फार लोकल का मंत्र अपनाकर मेक इन इंडिया के उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लें। घरों में आने वाली हर नई वस्तु स्वदेशी होनी चाहिए। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शक्ति चौरसि...