मऊ, जून 26 -- नदवासराय। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र स्थित चार ग्राम पंचायतों भदवां, खालिसा, बंदीघाट एवं फरीदपुर धर्मा में यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सोफीगंज द्वारा युवाओं के साथ संगोष्ठी की गई। संगोष्ठी में जुटे युवाओं को संवैधानिक मूल्य सहित आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया गया, जिसके माध्यम से युवा नकारात्मक दिशा में ना जाकर सकारात्मक दिशा में अपनी सोच में बदलाव कर सकें। आयोजक सतीश कुमार पांडेय एवं फैसिलिटेटर पंकज कुमार, शिवम पांडेय ने कहा आर्थिक कमजोरी एवं परिवार के भरण पोषण के चलते युवा अपने सोच में परिवर्तन नहीं ला रहा है। युवाओं में न्याय, स्वतंत्रता, बंधुत्व और समानता के मूल्यों में भरोसा रखने वाले विचार लाने की आवश्यकता है, तभी एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। वक्ताओं ने मौलिक अ...