देहरादून, फरवरी 24 -- ग्राफिक एरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने कहा कि विज्ञान अँधेरे की तरफ ना ले जाये इसके लिए अध्यात्म जरूरी है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में साइंस, स्पिरिचुअलिटी एण्ड सस्टेनेबिलिटी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्टीय संगोष्ठी का रविवार को आख़िरी दिन था। संगोष्ठी के समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को अध्यात्म के प्रति प्रेरित करना जरूरी है। ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। पर्यावरणविद् पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी ने कहा कि आज के युवाओं को भोगवादी सभ्यता से दूर रखना होगा। जिससे संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सके। कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि विज्ञान समस्याओं का समाधान होगा। लेकिन अध्यात्म चेतना से जोडने का कार्य करता है। कर्नल अजय कोठियाल ने छात्र- छात्राओं से म...