दरभंगा, सितम्बर 12 -- बिरौल। होमगार्ड व डिफेंस की तैयारी कर रहे युवाओं को अभ्यास के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी ने हाई जंप गद्दे की व्यवस्था कराई है। श्री चौधरी ने बताया कि हाई जंप गद्दे की सुविधा सुपौल बाजार के खोरागाछी, पोखराम, पटनिया, नवटोल और साहो गांव के मैदान पर अभ्यास करने वाले युवाओं को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं, लेकिन साधन-सुविधाओं के अभाव में पीछे रह जाते हैं। मेरा प्रयास है कि ये बच्चे बिना चोट और डर के अभ्यास कर सकें और भविष्य में अपनी मंजिल तक पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...