मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय लोकदल संविधान जन-संवाद एवं युवा रोजगार मेला व महिला स्वावलंबन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक व रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन ने रविवार को अजंता पेट्रोल पंप स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। जैन ने बताया 26 नवंबर को बागपत रोड स्थित डॉ अंबेडकर डिग्री कॉलेज में रालोद की तरफ से रोजगार मेला लगेगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय लोकदल ने यह संकल्प लिया है कि संविधान के मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए। युवाओं और महिलाओं को रोजगार, कौशल एवं स्वावलंबन से जोड़ा जाए। इसी उद्देश्य से हम 'संविधान जन-संवाद एवं युवा रोजगार मेला' का आयोजन कर रहे ह...