मधुबनी, फरवरी 15 -- मधुबनी,एक संवाददाता। डीआरडीए परिसर स्थित नियोजनालय कार्यालय में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने दी। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष तक के इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 से 15,000 तक का मासिक वेतन के अतिरिक्त टीए एंड डीए मिलेगा। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...