रांची, जनवरी 16 -- रांची। समाजसेवी श्रेय मल्लिक ने उद्योगपति अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश के निधन पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, अग्निवेश ने उद्योग को सिर्फ व्यापार के रूप में नहीं देखा, बल्कि समाज-निर्माण के एक साधन के रूप में अपनाया। स्व अग्रवाल अपने कर्मचारियों को परिवार समझते थे, जो हर निर्णय के पीछे केवल मुनाफे नहीं बल्कि मानवीय संवेदना को रखते थे। सादगी उनके व्यक्तित्व का आभूषण थी, और विनम्रता उनका सबसे बड़ा गहना। करोड़ों की संपत्ति होते हुए भी वे हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे। वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...