सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। धर्म प्रांतीय युवा सम्मेलन को लेकर रविवार को धर्मप्रांतीय और भिखारीएट स्तरीय पल्लियों के साथ समन्वय बैठक हुई। मौके पर पल्ली में रहने वाले युवक-युवतियों के रोजगार, समस्या एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत युवा अध्यक्ष ब्रिसियुस सोरेंग के द्वारा स्वागत के साथ शुरू किया गया। इसके बाद छोटी प्रार्थना सभा हुई। बैठक का संचालन धर्म प्रांत के उपाध्यक्ष स्मिता लकड़ा ने किया। सिमडेगा धर्मप्रांत के युवा निदेशक फादर आनंद बा: ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए हर प्रकार के प्रोग्राम को करने पर जोर दिया। बैठक में सामटोली भिखारीएट के छः पल्लीयों के साथ धर्मप्रांत कमेटी के सदस्यों ने भाग लिये। बैठक में सिस्टर रोज प्रतिमा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...