पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झामुमो छात्र मोर्चा के जिला सचिव सैय्यद फैजल ने कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा सीजीएल 2023 परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति देने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मामला सीबीआई जांच योग्य नहीं है। न्यायालय के इस निर्णय ने पेपर लीक को लेकर फैलाई गई अफवाहों और भ्रामक दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने सदैव कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। हाईकोर्ट का फैसला इस विश्वास की पुष्टि करता है। परिणाम जारी होने से हजारों परीक्षार्थियों का भविष्य अब सुरक्षित मार्ग पर आगे बढ़ सकेगा, जो युवाओं और पारदर्शी शासन दोनों की जीत है। झामुमो युवाओं के अधिकारों, निष्पक्ष भर्ती प्रक्रियाओं और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...