उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। नगर पंचायत अचलगंज में कौशल विकास केंद्र पर पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ। सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हमारी सरकार का मुख्य फोकस देश के युवा, उनका कौशल विकास और गरीबी उन्मूलन पर है। संजीव त्रिवेदी ने कहा देश के युवाओं, कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों का हम सबका दायित्त्व बनता है कि हम गांव, गरीब, किसान, युवा, दलित, पिछड़े और मजदूरों के जीवन उत्थान के लिए शुरू की गई इन अच्छी योजनाओं को एक पॉजिटिव साथ के साथ जनता तक ले जाएं ताकि यह देश विकास के पथ पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी ने कहा युवा देश के सभी राष्ट्रीय मिशन का आधार हैं। इसीलिए कौशल विकास योजना और स्किल इंडिया के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण में युवाओं को उनक...