चमोली, सितम्बर 28 -- कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को पेपर लीक मामले को लेकर भड़का रहे हैं। पेपर लीक मामले में एसआईटी की जांच चल रही है। रविवार को कर्णप्रयाग में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति गंभीर है। सीएम ने नियुक्तियों के द्वार खोले हैं और 25 हजार नियुक्तियां हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक को मुद्दा बनाकर कुछ लोग युवाओं को भड़काकर गलत दिशा की ओर ले जा रहे हैं। कहा कि छात्रों व युवाओं की भावनाओं के साथ खेलना गलत है। इस मामले में एसआईअी जांच चल रही है। जरूरत पड़ेगी तो सरकार सीबीआई जांच भी कराएगी। जो भी संलिप्त होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि सरकार जनहित के कई काम कर रही है। इसका फायदा लोगों को मिल रहा है। उन्होंने सरकार की कल्याणका...