रामगढ़, जुलाई 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेल नगर कॉलोनी के युवाओं की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल ने बड़ा असर दिखाया। कॉलोनी के युवाओं ने पटेलनगर बैंक मोड़ क्षेत्र में फैले कचरे और उससे उत्पन्न हो रही समस्याओं की जानकारी ट्विटर के माध्यम से हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल को दी। सांसद ने इस ट्वीट को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सफाई का कार्य पूरा करवाया। कॉलोनी वासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए सांसद मनीष जायसवाल का धन्यवाद जताया। इसमें अमित सिंह बिट्टू, मनदीप सिंह, अनीश वर्मा, अजय राय, पुनीत सिंह, विक्की सिंह, जितेंद्र, मनोज साहू, अजय दुबे, मनीष वर्मा ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा कि यह एक छोटा मुद्दा हो सकता है, लेकिन सांसद मनीष जायसवाल ने जिस गंभीरता से इसे संज्ञान में लिया, वह यह सिद्ध करता है कि वे ...