बगहा, मई 12 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि । बिहार में पलायन सबसे बड़ी समस्या है। राजद की सरकार बनने पर बिहार में उद्योग धंधों का जाल बिछेगा। जब हम सत्ता में थे तो चार लाख युवाओं का तेजस्वी यादव ने रोजगार देने का काम किया। उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कही। वे नौतन विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी एवं नौतन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पार्टी के प्रधान महासचिव अमर यादव ने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनने पर मां-बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपये मिलेगा। लोगों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 15 सौ रुपये किया जाएगा। पूर्व मंत्री सह कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि चुनाव ...